फसल बीमा योजना में करोड़ों का घपला करने वालों ने हर हथकंडा अपनाया। उन्होंने रेल लाइन और जंगल की जमीन पर ही नहीं चल्कि नदी, नाला और चकरोड तक का बीमा कराकर दावा राशि हड़प ली। यही नहीं, झांसी के भाजपा सांसद अनुराग शर्मा की जमीन पर रितिक तिवारी नाम के व्यक्ति ने बीमा कराया और 1.64 लाख का क्लेम ले लिया।

बुंदेलखंड के अलग-अलग इलाकों में फसल बीमा में हुए घपले की पड़ताल के दौरान पता चला कि इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पालिसी संख्या 0402092400715089278 है। सामुदायिक सेवा केंद्र से गाटा संख्या 695 में 2.48 हेक्टेयर पर आवेदन नंबर 040209240071508927801 से नौगवां निवासी रितिक तिवारी ने बीमा कराया।

ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश में कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानों पर पड़ा व्यापक असर, 10 उड़ानें हुईं रद्द; घंटों लेट पहुंची गाड़ियां



ये भी पढ़ें – पछुआ हवाओं से प्रदेश में पांच डिग्री गिरा पारा, लखनऊ सहित 19 जिलों में भीषण कोहरा; विभाग ने जारी किया अलर्ट

रितिक ने फसल बीमा कराने के बाद जालौन के डकोर स्थित इंडियन बैंक के अपने खाते में 1.64 लाख का क्लेम ले लिया। जमीन की खतौनी से पता चला कि यह 371-12 मंगलम सिविल लाइन निवासी अनुराग शर्मा पुत्र पंडित विश्वनाथ शर्मा के नाम दर्ज है। बता दें कि अनुराग शर्मा झांसी से भाजपा सांसद हैं। अनुराग शर्मा के नाम पर नयागांव की जमीन गाटा संख्या 695 यूनिक कोड 2186770695200112 है। इसका क्षेत्रफल 0.1580 हेक्टेयर है। सांसद ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि वह किसी रितिक को नहीं जानते हैं। मामले की जांच कराएंगे।

अधिवक्ता की जमीन पर बीमा: कुलपहाड़ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह यादव भी फसल बीमा में घपला करने वालों की चपेट में आ गए। उनकी खौनरिया गांव की जमीन के गाटा संख्या 90 पर करहराडांग के लोगों के नाम पर बीमा कर दिया गया है। उन्होंने भी तहरीर दी है।

नदी, तालाब की जमीन भी नहीं छोड़ी: ग्राम सिमरिया के गाटा संख्या 102 और 104 पर नदी है। इस जमीन पर अनिल कुमार, गायत्री, राहुल, अर्जुन ने बीमा करा लिया। इसी तरह थुरट का गाटा संख्या 129 चकमार्ग है। गाटा संख्या 519 तालाब है। इस पर बीमा लेने वालों के खिलाफ लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वन रेंज जैतपुर में गाटा संख्या 157, 158, 160 और 174 वन भूमि है। इन मामलों में वन रेंजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *