Police removed the loudspeakers from religious places.

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सोमवार को पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया। इस दौरान कई मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए, जबकि कई जगह आवाज कम करवाई गई। सुबह पांच बजे शुरू किए गए अभियान में सात हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज कम करवाई गई, जबकि तीन हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए।

अभियान के तहत जिलों में अधिकारियों के नेतृत्व में चेकिंग टीमें बनाई गईं और धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र चेक करवाए गए। इस दौरान निर्धारित सीमा से अधिक डेसीमल पर पाए जाने पर लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए।

ये भी पढ़ें – 69000 शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने आवास घेरा, राजभर बोले- एनडीए में शामिल हूं पर मंत्री नहीं हूं…

ये भी पढ़ें – मौसम में बदलाव: रात के पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट बढ़ाएगी सर्दी, पूरे प्रदेश में बादलों का डेरा

पूरे अभियान की मॉनिटरिंग लखनऊ मुख्यालय से की जा रही थी। इस दौरान धार्मिक स्थलों पर मौजूद लोगों का भी अभियान के तहत पूरा सहयोग मिला और अभियान सकुशल संपन्न हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *