woman was brutally murdered with knife over transaction dispute In Kasganj

UP: महिला के हाथ-पैर चारपाई पर बांधे और चाकू से किए वार पर वार, आखिरी सांस तक मारा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीती रात एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर चारपाई पर बांध दिए। इसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वह चीखती रही लेकिन आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और तड़पाकर मारा। लोगों ने शव देखा तो क्रूरता को देखकर उनके दिल दहल गए। 

घटना सहावर थाना क्षेत्र के काजी मोहल्ले की है। यहां की रहने वाली सलमा (38) का हत्या बीती रात करीब दो बजे कर दी गई। आरोपियों ने सलमा को पहले चारपाई पर बांधा फिर तड़पाकर मारा। उसके पति मुराद मियां (40) के हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में हमला किया गया। मुराद चिकन की दुकान लगाता है।

यह भी पढ़ेंः- सीएम का आगरा दौरा: सांसद ने की यमुना पर बैराज स्टेडियम और भूमिगत मेट्रो की पैरवी, स्मारकों में विकास का जिक्र

सुबह जानकारी हुई तो क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घायल को अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच के बाद साक्ष्य एकत्र किए। 

यह भी पढ़ेंः- सीएम का मथुरा दौरा: फरह को मिनी स्टेडियम की सौगात, सेना-पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा लाभ

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के मेन चौराहा निवासी तीन सगे भाई कासिम (40), बबलू (32) और इमरान शामिल हैं। इसमें से एक आरोपी चिकन की दुकान चलाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *