Female shooter airgun stolen, thieves also took these items in lucknow

निशानेबाज प्रिया तिवारी की वह एयरगन जो चोरी हो गई
– फोटो : अमर उजाला

लखनऊ के पीजीआई इलाके के वृंदावन सेक्टर-6 के पास शकूरपुर में रहने वाली राष्ट्रीयस्तर की निशानेबाज प्रिया तिवारी की एयरगन व कई सामान चोरी हो गए। प्रिया के भाई प्रदीप तिवारी ने केस दर्ज कराया है।

प्रिया तिवारी के मुताबिक, वह कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। सात जून को भोपाल में आयोजित द नेशनल राइफल एसोसिएशन प्रतियोगिता में भाग लेने जाना था। प्रतियोगिता 3 से 16 जून तक आयोजित है। 7 जून को इनका प्रतिभाग होना था। 

इसमें सफल होने पर इंडिया टीम में शामिल होकर खेलने का मौका मिल सकता था। पर, बुधवार देर रात को एयरगन चोरी होने के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगी। प्रिया के मुताबिक, गन के अलावा लैपटॉप, 35 हजार नकदी व कई कीमती सामान गायब था। 

कुछ जरूरी दस्तावेज सड़क पर पड़े मिले थे। चोर छत के रास्ते दाखिल हुआ था। वारदात के वक्त परिवार नीचे वाले कमरे में सो रहा था। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह के मुताबिक, आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *