आगरा में घूमने आई महिला पर्यटक ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन के सामने बनी दुर्गादास राठौर की अश्वारोही प्रतिमा को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी।

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”6944482322ec1d45000d3687″,”slug”:”female-tourist-made-an-offensive-remark-about-statue-of-durgadas-rathore-2025-12-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: महिला पर्यटक ने की दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर अभद्र टिप्पणी, भड़क उठे लोग; पुलिस से कार्रवाई की मांग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ताजमहल घूमने आई एक महिला पर्यटक ने मंगलवार को ताजमहल मेट्रो स्टेशन के सामने बनी दुर्गादास राठौर की अश्वारोही प्रतिमा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इस पर बुधवार शाम को अखिल भारतीय राठौर महासभा के सदस्यों ने थाना ताजगंज में उस पर्यटक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र राठौर ने बताया कि महिला की महान योद्धा के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी से राठौर समाज आहत है। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है।