couple committed suicide after girlfriend marriage was arranged In Jhansi

युवक की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


झांसी के थाना चिरगांव के पट्टी कुम्हर्रा गांव में प्रेमी और प्रेमिका ने नीम के पेड़ पर एक ही रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार तड़के उनके शव पेड़ से लटके मिले। यह देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। चिरगांव पुलिस भी पहुंची। फंदे से उतारने पर युवती की मांग में सिंदूर भरा मिला। 

Trending Videos

उसने पांव में बिछिया पहनी हुई थी। युवती की शादी की तारीख शुक्रवार को तय हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शादी की तारीख तय हो जाने के बाद प्रेमी युगल ने यह आत्मघाती कदम उठाया। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात तक पुलिस अफसर भी पूरे मामले पर निगाह रखे रहे।

पट्टी कुम्हर्रा गांव में रियाजुल खान (23) और मुस्कान पाल (18) आपस में पड़ोसी थे। पुलिस ने बताया कि करीब दो साल से दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। अलग-अलग समुदाय से होने के कारण शादी नहीं कर पा रहे थे। उनके संबंधों की भनक परिजनों को भी लग गई थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें