आगरा में एक कंपनी में एचआर युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एचआर मिंकी अपनी जाति अलग होने के बावजूद प्रेमी विनय से शादी करना चाहती थी। वह भी तैयार हो गया था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं। इनमें दो साल से प्रेम संबंध थे। मगर छह महीने पहले विनय के मन में शक ने जो जगह बनाई, उससे वह बाहर नहीं निकल सका। इसी शक में उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मिंकी कंपनी में चार साल से एचआर थी। विनय दो साल पहले काम करने आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।

2 of 15
मिंकी और विनय
– फोटो : अमर उजाला
मिंकी से विवाद होने पर वह मन ही मन गुस्से में था। उसने बताया कि मिंकी उससे रुपयों की मांग कर रही थी। पूछने पर कहा था कि उसके भाई की शादी है। उसे रुपयों की जरूरत है। वह रुपये देना नहीं चाहता था। वह उसे किसी और से शादी भी नहीं करने दे रही थी।

3 of 15
मिंकी के घर के बाहर खड़े लोग
– फोटो : अमर उजाला
इसी बीच वह किसी से फोन पर बात करने लगी। पूछने पर यही कहती थी कि ऑफिस के काम की बात कर रही है। उसका शक बढ़ता जा रहा था। वह कुछ दिन से गुस्से में आ गया था। कुछ दिन पहले चाकू खरीदकर लाया था। जब मिंकी ऑफिस में आई तो फिर से झगड़ा हो गया।

4 of 15
मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
उसने मिंकी पर चाकू से आठ वार किए। सबसे पहले गर्दन पर चाकू लगाकर नस काट दी। उसने बचने का प्रयास किया। मगर वो वार करता रहा। उसके सिर, पेट और हाथों पर चाकू से आठ वार कर डाले। तब तक मारता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं निकल गई।

5 of 15
मिंकी शर्मा के ऑफिस में जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
जब वो मर गई तो काफी देर तक बैठकर सोचता रहा कि क्या करे। उसने दृश्यम-2 फिल्म देख रखी थी। क्राइम आधारित सीरियल के बारे में भी पता था। उसने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
