बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा की हत्या के आरोपी विमल दिवाकर ने खुद को बचाने के लिए बहुत होशियारी दिखाई, लेकिन अपने बुने जाल में फंसता चला गया। वह एक सप्ताह से पुलिस को पट्टी पढ़ा रहा था, लेकिन जब एसओजी ने कार में पूजा के साथ बैठकर जाते हुए उसकी फुटेज दिखाई तो वह तोते की तरह सच उगलता चला गया। 

विमल ने बताया कि हत्या के बाद उसने पूजा का मोबाइल स्विच ऑफ करके अपने पास रख लिया। वह पूजा के परिवार की गतिविधियों पर नजर रखे रहा। जब पुलिस गुमशुदगी लिखकर पूजा को खोजने लगी तो दो दिन बाद वह दिल्ली चला गया। उसे पूजा के मोबाइल का पासवर्ड पता था। 




Trending Videos

Event manager Pooja murdered, fellow physiotherapist arrested in bareilly

पूजा की हत्या के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


उसने दिल्ली में पूजा का मोबाइल फोन ऑन किया। फिर इंस्टाग्राम पर स्टेट्स अपडेट किया कि मैंने शादी कर ली है, मेरा पीछा मत करना। परिजनों ने यह पुलिस को दिखाया। जांच में लोकेशन दिल्ली की आई तो बारादरी पुलिस की एक टीम वहां पहुंची पर उसका पता नहीं लगा। 

 


Event manager Pooja murdered, fellow physiotherapist arrested in bareilly

पूजा की हत्या के बाद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हत्या में मददगार दोस्त की तलाश, स्कूटी भी ठिकाने लगाई

विमल ने सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव को बताया कि हत्या से लेकर शव व स्कूटी ठिकाने लगाने तक में उसका एक और साथी भी शामिल रहा जो इज्जतनगर इलाके का निवासी है। पूजा की स्कूटी एग्जीक्यूटिव क्लब के पास खड़ी थी। 

 


Event manager Pooja murdered, fellow physiotherapist arrested in bareilly

इवेंट मैनेजर के पिता
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अगले दिन विमल व उसका साथी इस स्कूटी को लेकर निकल गए। उन्होंने पीलीभीत के पूरनपुर इलाके की शारदा नहर में स्कूटी फेंक दी। शुक्रवार को इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने विमल को लेकर स्कूटी भी क्रेन से निकलवा ली।

 


Event manager Pooja murdered, fellow physiotherapist arrested in bareilly

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इवेंट मैनेजर पूजा की हत्या, साथी फिजियोथेरेपिस्ट गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बरेली में 12 जनवरी से लापता बारादरी इलाके की निवासी इवेंट मैनेजर पूजा राना (30) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में फिजियोथेरेपिस्ट विमल को पुलिस ने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। शव का पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया गया। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें