सर्द हवाओं के बीच सोमवार सुबह शहरवासियों ने सीजन के पहले कोहरे का सामना किया। आधी रात के बाद शुरू हुई धुंध सुबह होते-होते घने कोहरे में बदल गई जिसने शहर के अंदरूनी इलाकों से लेकर हाईवे और ग्रामीण सड़कों तक अपनी चादर फैला दी। पहली बार छाए इस कोहरे ने ठिठुरन भी काफी बढ़ा दी और लोगों को गर्म कपड़ों में घरों से निकलना पड़ा। उधर माैसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 




Trending Videos

UP: Fog descends on Moradabad division, life comes to a standstill, and vehicle speeds slow down

मुरादाबाद में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला/संवाद


सुबह पांच बजे के बाद दृश्यता बेहद कम हो गई। दिल्ली रोड, कांठ रोड, बाईपास, पाकबड़ा और बिलारी-कुंदरकी की ओर जाने वाले अधिकांश मार्गों पर वाहन रफ्तार नहीं पकड़ पाए। उन्हें गाड़ी की हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर सावधानी से गुजरना पड़ा। कोहरे की चादर गली-मोहल्लों में भी छाई रही। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड ज्यादा महसूस हुई। कई बच्चों ने सिर से पैर तक ऊनी कपड़े पहने।


UP: Fog descends on Moradabad division, life comes to a standstill, and vehicle speeds slow down

मुरादाबाद में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला/संवाद


राहगीरों ने कहा कि रविवार शाम से ही ठंडी हवा चल रही थी और रात होते-होते मौसम पूरी तरह से बदल गया। करीब दस बजे के बाद हल्की धूप निकलने पर लोगों को कुछ राहत मिली और दृश्यता में सुधार हुआ। इसके बाद यातायात भी सामान्य गति से चलने लगा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


UP: Fog descends on Moradabad division, life comes to a standstill, and vehicle speeds slow down

मुरादाबाद में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला/संवाद


तापमान में आई गिरावट और कोहरे की दस्तक से आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। अचानक बढ़ी ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर भी दिखा। नियमित सुबह की सैर करने वाले लोगों ने अपने समय में बदलाव किया और शाम के समय भी सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले जल्दी सन्नाटा पसर गया।


UP: Fog descends on Moradabad division, life comes to a standstill, and vehicle speeds slow down

मुरादाबाद में छाया कोहरा
– फोटो : अमर उजाला/संवाद


कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि यह मौसम सभी फसलों के लिए लाभकारी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह खेतों में हल्की सिंचाई करें। साथ ही उन्होंने पशुपालकों को भी सलाह दी है कि ठंड से जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उपाय जरूर करें।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें