विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर रूस भेजे गए पीलीभीत जिले के छह युवा मुश्किल में फंस गए हैं। युवाओं ने तय काम से हटकर जबरन बहुमंजिला इमारतों पर बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कराने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जानकारी मिलने पर पीड़ितों के परिजनों ने केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से मिलकर भारत वापसी की गुहार लगाई है। युवाओं में बरखेड़ा, गजरौला, बीसलपुर क्षेत्र के शामिल हैं।

Trending Videos

जिले के बरखेड़ा, गजरौला, बीसलपुर आदि थाना क्षेत्रों के रहने वाले छह मजदूरों के परिजनों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि शाहजहांपुर जिले के थाना बंडा क्षेत्र के चंदुआपुर निवासी एक व्यक्ति ने रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रत्येक व्यक्ति से करीब ढाई लाख रुपये वसूल किए। इस तरह कुल लगभग 15 लाख रुपये लेकर सभी को टूरिस्ट वीजा पर रूस भेज दिया गया। 

यह भी पढ़ें- इवेंट मैनेजर हत्याकांड: बरेली में आरोपी विमल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने निकाली क्राइम कुंडली

पीड़ितों के अनुसार एजेंट ने अच्छे वेतन और सुरक्षित काम का भरोसा दिलाया था, लेकिन रूस पहुंचने के बाद उनसे वह कार्य नहीं कराया गया। आरोप है कि 26 सितंबर 2025 को दिल्ली से जहाज द्वारा रूस भेजे जाने के बाद उन्हें 30-35 मंजिल ऊंची इमारतों पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम करने को मजबूर किया गया। मना करने पर प्रताड़ना दी गई और उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए। उनकी जिंदगी मुश्किल में हैं। पता नहीं घर वापस आ पाएंगे या नहीं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *