
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Freepik
विस्तार
{“_id”:”6929d07b5d3ce25ecb0fac39″,”slug”:”up-recovery-was-being-done-in-this-hospital-of-meerut-cm-suspended-the-license-know-what-is-the-matter-2025-11-28″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: मेरठ के इस हॉस्पिटल में की जा रही थी वसूली, सीएमओ ने सस्पेंड कर दिया लाइसेंस, जानें क्या है मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Freepik
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने शुक्रवार को मंगलपांडे नगर स्थित अल्फा हॉस्पिटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। आरोप है कि लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में भर्ती लकवा ग्रस्त मरीज का इलाज 20-25 हजार में कराने की बात कहकर निजी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। इसके बाद हॉस्पिटल में 90 हजार रुपये लेने की बात कही। लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।