Meerut News: दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के पास नाले में एक युवक गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची व युवक की तलाश शुरू की। बीते शुक्रवार को ही रजबन निवासी सनी की काठ का पुल स्थित नाले में गिरकर मौत हो गई थी। 


UP: Another youth fell into a deep drain in Meerut, search operation started..., Sunny had died three days ago

नाले में से युवक को तलाशने या निकालने के कोई संसाधन नहीं हैं, केवल एक डंडे के सहारे की जाती तलाश।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के निकट मेरठ ब्लॉक के सामने स्थित नाले में एक युवक के गिर जाने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *