Meerut News: दिल्ली रोड पर नवीन मंडी के पास नाले में एक युवक गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची व युवक की तलाश शुरू की। बीते शुक्रवार को ही रजबन निवासी सनी की काठ का पुल स्थित नाले में गिरकर मौत हो गई थी।

नाले में से युवक को तलाशने या निकालने के कोई संसाधन नहीं हैं, केवल एक डंडे के सहारे की जाती तलाश।
– फोटो : अमर उजाला
