यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में बसों में लगी आग के बाद जहां लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे थे, वहीं एक दादा ने अपने नाती को बचाने के लिए खुद की कुर्बानी दे दी। दादा ने नाती को ये कहते हुए बस से धकेल दिया कि ‘मैंने तो जी ली ज़िंदगी, तू अपनी जान बचा’।


Yamuna Expressway accident Grandfather Pushes Grandson to Safety Dies in Bus Fire

मथुरा हादसा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


 यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में आग का गोला बनी बस में फंसे एक दादा ने अपनी जान की परवाह किए बिना नाती को बचा लिया।

Trending Videos

आजमगढ़ निवासी 75 वर्षीय रामपाल अपने नाती गुलाब के साथ दिल्ली जा रहे थे। अचानक बस की टक्कर के बाद अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामपाल के दोनों पैर सीट के नीचे बुरी तरह फंस गए। इसी बीच बस में आग लग गई और कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं। धुआं भरने लगा, लोग चीख-पुकार करने लगे। आग फैलती देख रामपाल ने पूरी ताकत जुटाई। उन्होंने अपने नाति गुलाब को पास बुलाया और कांपती आवाज़ में कहा मैंने तो अपनी ज़िंदगी जी ली है, तू अपनी जान बचा।

ये भी पढ़ें –  ये होती है मां: बच्चों को बचाकर खुद आग में समाई पार्वती, DNA से होगी शव की पहचान; मथुरा हादसे की दर्दनाक कहानी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें