Class 9 student missing in Mainpuri gone to coaching

कक्षा 9वीं का छात्र लापता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मैनपुरी के स्टेशन रोड हरिदर्शन नगर में शुक्रवार की शाम कोचिंग पढ़ने गया एक छात्र लापता हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र में न्यू वंशीगोहरा निवासी प्रदीप सक्सैना का पुत्र रितिक (13) आगरा रोड बाईपास स्थित विद्यालय में कक्षा 9वीं का छात्र है। शुक्रवार की शाम चार बजे वह हरिदर्शन नगर में कोचिंग के लिए गया था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। काफी समय बीतने के बाद परेशान परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। 

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देख रही है। उधर अनहोनी की आशंका के बीच रितिक के परिजन परेशान हैं। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *