अमरोहा की 16 साल की अहाना की मौत की वजह मोमोज, चाऊमीन, बर्गर बने। यह परेशानी बच्चों में तेजी से पनप रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में हर पांचवें बच्चे में फास्ट फूड की वजह से पेट की बीमारी मिल रही है। आंतों में संक्रमण तक हो रहा है।

Trending Videos

बाल रोग विभाग के डॉ. नीरज यादव ने बताया कि फास्टफूड में सिंथेटिक रंग, केमिकल और मैदा की अधिक मात्रा से पेट में विकार बढ़ रहे हैं। ओपीडी में औसतन 220 मरीज आते हैं। इनमें से 20 फीसदी में पेट में दर्द, सूजन, अपच, भूख कम लगना की शिकायत मिल रही है। इनमें 12 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जो फास्ट फूड और बाजार का भोजन अधिक कर रहे हैं। 3 फीसदी बच्चों की हालत ज्यादा खराब मिल रही है। पूछताछ में पता चला कि ये सप्ताह में 3-5 दिन फास्ट फूड खाते हैं। इसमें पेट में अल्सर, आंत में संक्रमण, सूजन हो रही है। कुछ की सर्जरी भी करानी पड़ रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *