मुख्यमंत्री की सख्त हिदायतों के बाद यमुना एक्सप्रेसवे के अवैध कटों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। कुबेरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बने दिल्ली-नोएडा कट पर एडिशनल कमिश्नर रामबदन सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया। सड़क किनारे बनी 12 से अधिक दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।

आगरा से नोएडा व दिल्ली जाने वाले एक्सप्रेसवे के कट से दुकानें हटते ही पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जेपी ग्रुप के अधिकारियों ने मौके पर ही गिट्टी डालकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करा दिया। लखनऊ की ओर से आने वाले कट पर भी अवैध दुकानें हटाई गईं।

अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। लोग जरूरी सामान समेटने लगे। प्रशासन ने कहा कि अब अवैध कब्जों पर कोई रियायत नहीं मिलेगी। इंस्पेक्टर ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के कटों पर अवैध रूप से चल रहे 100 से अधिक वाहनों को सीज कर उनका चालान किया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसीपी देवेश कुमार, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर भावेश पटेल, पुलिस और जेपी ग्रुप के अधिकारी मौजूद रहे।

कटों पर वाहन चालकों की अराजकता

यमुना एक्सप्रेसवे के अवैध कटों पर नियम विरुद्ध वाहनों का संचालन लंबे समय से जारी था। कई बार कार्रवाई के बावजूद वाहन संचालक बेखौफ बने रहे। हालात इतने बिगड़ गए कि छोटी-छोटी बातों पर सवारियों से मारपीट और गालीगलौज करना उनके आम हो गई थी। जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल बन गया था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *