आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के धनाैली में ब्रांडेड कंपनी के नकली जूते बनाने का मामला सामने आया है। कंपनी के अधिकारियों संग शुक्रवार को पुलिस ने आजमपाड़ा, शाहगंज स्थित फैक्टरी पर छापा मारा। मौके पर कारीगर रेड चीफ ब्रांड के नकली जूते तैयार करते मिले। फैक्टरी संचालक माैके से फरार हो गया। कंपनी प्रतिनिधि की तहरीर पर थाना मलपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

रेड चीफ कंपनी की ओर से मनोज सिंह निवासी 953 संजय गांधी नगर, थाना किदवई नगर (कानपुर) ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि रेड चीफ कंपनी को लंबे समय से गुप्त सूचनाएं मिल रही थीं कि मलपुरा क्षेत्र के अजीजपुर धनौली कस्बा में अवैध रूप से नकली जूते तैयार कर बाजार में खपाए जा रहे हैं। शुक्रवार को कंपनी प्रतिनिधि मनोज कुमार, राजीव कुमार दीक्षित, कपिल कुमार गिरी, रामनरेश कुशवाहा और विजय कुमार पुलिस टीम के साथ अयूब निवासी मुल्ला होटल वाली गली, आजम पाड़ा, शाहगंज की फैक्ट्री पर पहुंचे। 

छापेमारी के दौरान मौके पर रेड चीफ ब्रांड के नकली जूते तैयार किए जा रहे थे। मौके से आरोपी अयूब फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी वह हाथ नहीं आया। फैक्ट्री से रेड चीफ ब्रांड के सोल, अपर, इनर सोल, तैयार जूते, अधबने जूते, लेस, पैकिंग डिब्बे, स्क्रीन प्रिंटिंग फ्रेम आदि सामग्री बरामद की गई। बरामद माल को पुलिस थाना मलपुरा ले आई। थाना प्रभारी मलपुरा ने बताया कंपनी प्रतिनिधि की तहरीर पर आरोपी अयूब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *