राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन-पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण अत्यंत भव्य और दिव्य रूप में किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके पुराने साथी चंपत राय उनसे मिले और करीब एक घंटे तक उन्हें पूरा राम मंदिर परिसर घुमाया। तोगड़िया ने कहा कि मंदिर निर्माण में छोटी-छोटी बातों पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जूता-चप्पल रखने, मोबाइल और सामान सुरक्षित रखने की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं।
उन्होंने मंदिर प्रबंधन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी और सराहनीय है। यूजीसी के नए नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि समाज को बांटना नहीं चाहिए और हिंदू समाज की एकता बनी रहनी चाहिए। सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी वर्ग की भावना आहत न हो।
वहीं, प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। संत समाज को मार्गदर्शन देते हैं और उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।
