आगरा के हरीपर्वत के विजयनगर कॉलोनी क्षेत्र के त्रिवेणी कास्टल अपार्टमेंट के फ्लैट नं. 401 में 7 दिसंबर को लगी आग मेें फंसे परिवार को बचाने के लिए जान पर खेल जाने वाले फायर मैन रामकेश गुर्जर का बृहस्पतिवार को लीडर्स आगरा संस्था ने संजय प्लेस फायर स्टेशन पर इलायची की माला और पटका पहनाकर सम्मान किया। उनकी बहादुरी, और वीरता की प्रशंसा की।

संस्था के सदस्यों ने उनको भगवान राम की प्रतिमा भेंट की। महामंत्री सुनील जैन की अगुवाई में टीम ने रामकेश गुर्जर के साथ में फायर स्टेशन के प्रभारी सोमदत्त शर्मा का भी आभार प्रकट किया गया। सुनील जैन ने कहा अग्निकांड मे ज़मीनी स्तर पर लोगों का बचाना आसान है, लेकिन बहुमंजिली इमारतों में राहत कार्य करना बहुत मुश्किल है। इस अवसर पर सुनील बग्गा,रोबिन जैन, अवधेश उपाध्याय, पूजा भौमिक,सुन्दर लाल चेतवानी, संजय कुमार एडवोकेट, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल जैन आदि उपस्थित थे ।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें