मुरादाबाद में सीएम योगी के जाने के चंद घंटे बाद ही लाइनपार के चिड़िया टोला में चार माह पूर्व सिगरेट को लेकर हुई मारपीट में सोमवार सरेशाम 22 वर्षीय प्रिंस चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह दोस्त से रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। गुस्साए परिजनों ने साईं अस्पताल के सामने लोकोशेड पुल पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस बीच प्रिंस के पिता की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर चले गए। तब जाकर लोकोशेड पुल का जाम खुल सका। लाइनपार रामेश्वर कॉलोनी निवासी प्रिंस चौहान बिजली निगम में संविदा पर चालक था।




Trending Videos

Murder of a youth in Moradabad over a cigarette dispute road blockage and commotion

प्रिंस की हत्या के बाद गुस्साए लोग
– फोटो : अमर उजाला


परिजनों के मुताबिक वह सोमवार शाम दोस्त से रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। कुछ देर बाद ही परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली। परिजन फौरन चिड़िया टोला पहुंचे और बेटे को कार में डालकर साईं अस्पताल लेकर पहुंचे। 


Murder of a youth in Moradabad over a cigarette dispute road blockage and commotion

गमगीन परिजन
– फोटो : अमर उजाला


घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहां, डॉक्टर ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने साईं अस्पताल के सामने लोकोशेड पुल पर जाम लगा दिया। शव सड़क पर रखकर परिवार वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और प्रदर्शन करने लगे। देर तक वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को हटाकर शव को एंबुलेंस में रखा और पोस्टमार्टम के लिए ले गई।


Murder of a youth in Moradabad over a cigarette dispute road blockage and commotion

प्रिंस हत्याकांड की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


गुस्साए परिजन ने तीन बार जाम की सड़क

इस पर परिजन और गुस्से में आ गए उन्होंने दोबारा सड़क जाम कर दी। शव को वापस लाने की मांग करने लगे। इस बात को लेकर रात 10:45 बजे तक लोकोशेड पुल पर हंगामा चला। इस दौरान मृतक के परिजनों ने तीन बार सड़क जाम की।


Murder of a youth in Moradabad over a cigarette dispute road blockage and commotion

प्रिंस हत्याकांड की जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस पर लापरवाही का आरोप

परिजन बार-बार पुलिस पर लापरवाही बरतने और उनकी बात न सुनने का आरोप लगाते रहे। इस दौरान मौके पर सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता, मझोला थाना और सिविल लाइंस थाना प्रभारी उन्हें समझाने में लगे रहे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *