लखनऊ में रात के वक्त सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों, नशे में हंगामा व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार रात अभियान चलाया। इस दौरान 1,123 लोगों को सड़कों पर शराब पीते व हंगामा करते पकड़ा गया। सभी आरोपियों का चालान किया गया है।

जेसीपी एलओ बबलू कुमार के मुताबिक, इस बात की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में कुछ जगहों पर रात के वक्त खुले में शराब पीकर लोग हंगामा करते हैं। इसकी वजह से आम लोगों को दिक्कत होती है। कानून-व्यवस्था के लिए भी खतरा पैदा होता है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार रात शहर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें – लोकसभा में जमकर बरसे अखिलेश : बोले-चुनाव आयोग में नियुक्ति का तरीका बदला जाए, पढ़ें बड़ी बातें



ये भी पढ़ें –  पड़ने लगी ठिठुरने वाली सर्दी, हर दिन गिर रहा पारा, बरेली रहा सबसे ठंडा शहर; जानें पूर्वानुमान

उत्तरी जोन में 484 लोगों की जांच की गई जिसमें 115 लोगों का पुलिस ने चालान किया। इसी तरह दक्षिणी जोन में 484 लोगों की जांच में 223, पूर्वी जोन में 709 लोगों की जांच में 330 का चालान किया गया। पश्चिमी जोन में 732 लोगों की जांच करते हुए 219 का चालान और मध्य जोन में 664 लोगों की जांचकर 236 लोगों का चालान किया गया।

वाहन चालकों की भी होगी जांच

जेसीपी ने बताया कि सभी जोन में यह अभियान लगातार चलता रहेगा। शराब की दुकानों, क्लब एवं बार के आसपास खास नजर रखी जा रही है। आगे ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *