अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Thu, 01 Jan 2026 08:16 PM IST

राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों ने एक बुजुर्ग को जाल में फंसाकर 90 लाख रुपये वसूल लिए। जालसाजों ने उन्हें 25 दिन खौफ के साये में रखा। मामले का खुलासा होने पर परिजनों के होश उड़ गए।


Lucknow: 90 lakh rupees recovered from elderly man by keeping him under digital arrest for 25 days

– फोटो : amar ujala



विस्तार


कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर-जी में रहने वाले वित्त विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग अमर जीत सिंह को 25 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने 90 लाख रुपये हड़प लिए। अमर जीत सिंह के बेटे अमर प्रीत ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि ठगों के बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है।

Trending Videos

अमर प्रीत के मुताबिक एक दिसंबर को उनके पिता के पास वाट्सएप कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम सेल का अधिकारी गिरीश कुमार बताया। ठग ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग में आपका नाम सामने आया है। इस संबंध में आपके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है। यह सुनकर अमर जीत डर गए। ठगों ने अमर जीत को वाट्सएप पर नोटिस और गिरफ्तारी वारंट के जाली कागज भी भेजे। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें जांच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। कहा कि बैंक खातों में जो भी रकम है उसे सरकार के खाते में जमा करना होगा। जांच के बाद रकम वापस कर दी जाएगी। ऐसा नहीं करने पर गिरफ्तार किया जाएगा। ठगों की बातों में आकर अमर जीत डर गए और उन्होंने अपने अलग-अलग खातों में जमा 90 लाख रुपये ठगों के दिए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

ये भी पढ़ें – यूपी: प्रदेश में कल से बदले हुए समय पर खुलेंगे माध्यमिक स्कूल, इन स्कूलों में 14 तक अवकाश; तीन जनवरी को फिर छुट्टी



ये भी पढ़ें – नववर्ष पर रामनगरी में आस्था का महासंगम, आठ लाख श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, सुबह पांच बजे खुला राम मंदिर

संदेह होने पर बेटे ने की पूछताछ तो खुला मामला

25 दिसंबर को पिता को फोन पर बात करते देख अमर प्रीत ने उनसे पूछताछ की पर अमर जीत ने कुछ नहीं बताया। संदेह होने पर अमरप्रीत ने शाम के समय पिता की काउंसिलिंग की और पूरी बात बताने के लिए कहा। इसके बाद अमर जीत ने पूरी कहानी बताई। पिता की बात सुनकर अमर प्रीत ने फौरन साइबर सेल की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया और साइबर क्राइम थाने में जाकर शिकायत की। छानबीन में पता चला कि अमर जीत ने म्युचुअल फंड में निवेश की गई रकम भी ठगों को ट्रांसफर की थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें