लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर-गोला मार्ग पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे ओवरब्रिज पर बैरिकेडिंग के लिए रखे बोल्डर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में लखनऊ के इंद्रानगर निवासी 30 वर्षीय राहुल अग्रवाल की मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी आसिफ पुत्र फारुक, सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी बाराबंकी और लखनऊ के इंद्रानगर निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र अंशराज कार से गोला की ओर जा रहे थे। बुधवार रात करीब तीन बजे बौंठा टोल के आगे बने ओवरब्रिज से पहले लगाई गई बैरिकेडिंग लिए लगाए गए बोल्डर से कार टकरा गई। रात होने की वजह से दुर्घटना के बाद तीनों युवक काफी देर तक कार में फंसे रहे।
108 एंबुलेंस के ईएमटी प्रेमपाल ने बताया कि रात करीब सवा तीन बजे किसी राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी। इस पर वह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवकों को निकालने में जुट गए। उसी समय गश्त करती हुई पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कार के गेट को तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
