लखीमपुर खीरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मझगईं वन रेंज के चौखड़ा फार्म में सोमवार रात 10 बजे के करीब दुधवा के जंगल से निकलकर आए हाथियों का झुंड कस्बा निवासी समीर पांडे के खेत में घुस आया। वहां फसल की रखवाली कर रहे भगवंतनगर गुलरा निवासी किसान राम बहादुर (55 वर्ष) पर एक हाथी ने हमला कर दिया और पैरों से कुचलकर उन्हें मार डाला। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

Trending Videos



जानकारी के मुताबिक किसान राम बहादुर सोमवार रात गन्ने की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। राम बहादुर ने कुछ दूरी पर सुधीर व नवीन पांडे के खेत में मौजूद मझगईं निवासी लालता व सुशील को बुलाकर हाथियों के झुंड को पटाखे दागकर भगाने की कोशिश की। इसी बीच एक हाथी ने किसानों पर हमला बोल दिया। लालता और सुशील भागने में कामयाब रहे। हाथी ने राम बहादुर का पैर सूड़ ने पकड़ लिया और खेत में खींच ले गया। हाथी ने पैरों से उनका सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *