
उन्नाव दुष्कर्म केस की पीड़िता
– फोटो : ANI
विस्तार
{“_id”:”69634b825597cb6d930b2f32″,”slug”:”unnao-case-victim-tells-former-mla-kuldeep-sengar-daughters-stop-trying-to-prove-me-characterless-2026-01-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘लांछन न लगाएं…सबूत दिखाएं सेंगर की बेटियां’, उन्नाव केस की पीड़िता ने शेयर किए वीडियो; ये इनकी चाल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

उन्नाव दुष्कर्म केस की पीड़िता
– फोटो : ANI
पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर मामले में सोशल मीडिया पर हो रहे चौतरफा हमलों पर उन्नाव कांड की पीड़िता ने सेंगर की बेटियों और उनके समर्थकों पर सवाल उठाए हैं। शनिवार को वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें चरित्रहीन साबित करने की कोशिश बंद करें।
सेंगर की बेटी ऐश्वर्या को बहन कहकर संबोधित करते हुए सवाल किया कि आज वह अपने पिता कुलदीप सेंगर को निर्दोष बता रही हैं और पक्के सबूत होने का भी दावा कर रही हैं। ऐसा है तो सीबीआई या कोर्ट को क्यों नहीं दिए थे।