देवबंद तहसील के कानूनगो अमित गौड़, उनकी मां सुशीला और भाई नितिन गौड़ का शुकतीर्थ में बाणगंगा नदी के किनारे एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। बेटियों की चीख-पुकार सुनकर लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे। चिता में मुखाग्नि दी गई तो बेटियां चिल्लाने लगीं लौट आओ पापा-चाचा… हमें छोड़कर मत जाओ दादी मां।

सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की वसुंधरा रेजीडेंसी के मकान में गैस लीक होने के बाद अंगीठी के कारण आग लग गई। कुछ देर बाद ही घर में रखे दो गैस सिलिंडर भी फट गए। 

 




Trending Videos

Muzaffarnagar fire incident Sushila died from burns and brothers died from suffocation

पिता के अंतिम दर्शन: शुकतीर्थ में बेटी को पिता के अंतिम दर्शन कराने ले जाते परिवार के सदस्य
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हादसे में देवबंद तहसील के कानूनगो अमित गौड़ (47) उनके भाई नितिन गौड़ (45) और माता सुशीला (70) की मौत हो गई थी। बचाव के लिए पहुंचा पड़ोसी आदित्य राणा भी आग की चपेट में आकर झुलस गया था। दोनों पक्षों की सहमति से पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को तीर्थ के श्मशानघाट लाया गया।

 


Muzaffarnagar fire incident Sushila died from burns and brothers died from suffocation

कानूनगो उनकी मां और भाई के अंतिम संस्कार के दौरान बेहाल पत्नी और बेटियां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


करुण क्रंदन से माहौल गमगीन

ममेरे भाई अर्पित शर्मा ने दोनों भाइयों और अपनी बुआ की चिता को मुखाग्नि दी। तीन चिताएं जलने लगीं तो ऋचा और उसकी बेटी अक्षिका और आराध्या के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। साथ आई महिलाओं ने किसी तरह तीनों को संभाला। 


Muzaffarnagar fire incident Sushila died from burns and brothers died from suffocation

कानूनगो उनकी मां और भाई के अंतिम संस्कार के दौरान बेहाल पत्नी और बेटियां
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


आंखों से बहते आंसू परिवार की पीड़ा बयान कर रहे थे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाकियू के मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, देवबंद तहसील के नायब तहसीलदार राकेश कुमार, राजस्व निरीक्षक संजीव शर्मा, प्रवेश त्यागी और लेखपाल भूपेंद्र ने परिजनों को सांत्वना दी।

 


Muzaffarnagar fire incident Sushila died from burns and brothers died from suffocation

वसुंधरा रेजीडेंसी में हादसे के बाद कानूनगो की पत्नी ऋचा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


अपने मायके वजीराबाद चली गईं ऋचा

ऋचा के पिता लोकतंत्र सेनानी प्रेम प्रकाश शाहपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य रहे। अपने परिवार के साथ शाहपुर और बुढ़ाना में रहते थे। सेवानिवृत्त होने के बाद से वह मोरना क्षेत्र के अपने पैतृक गांव वजीराबाद में रह रहे हैं।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *