पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मुरादाबाद बंद के लिए समर्थन जुटाने के लिए अधिवक्ताओं ने दुकानदारों से दिनभर संपर्क किया। मंगलवार को भी यह क्रम जारी रहा। कई अन्य व्यापारिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने भी लिखित रूप से अपना समर्थन दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी को दिया है।
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने साथी अधिवक्ताओं के साथ सोमवार को सुबह से बाजार में निकलकर दुकानदारों से संपर्क शुरू किया। अधिवक्ताओं ने डिप्टी गंज चौराहे से गुरट्टी चौराहा, ताड़ीखाना चौक, चड्ढा कॉम्पलेक्स होते हुए गुलजारी मल की धर्मशाला, टाउन लाल, गंज बाजार, पंजाबी मार्केट से ज्ञान मंदिर तक जनसंपर्क कर 17 दिसंबर को बाजार बंद रखने का आह्वान किया।
