आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव गढी सहजा में मंगलवार को खेत में खाद लगा रहे एक मजदूर पर वन्य जीव की ओर से हमला कर घायल कर देने की घटना होने पर बुधवार को उप प्रभागीय वन्य अधिकारी अरविन्द्र मिश्रा ने गांव का दौरा कर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा गोष्ठी कर ग्रामीणों को वन्य जीवों से बचाव के उपाय बताए। 

क्षेत्रीय वन अधिकारी एत्मादपुर पुनीता यादव ने बताया कि टीम के साथ गांव पहुंचे वन्य अधिकारियों ने हमलावर वन्य जीव की खोज की लेकिन उसके पैरों के नये निशान कहीं दिखाई नहीं दिए। इससे अनुमान लगाया कि हमलावर वन्य जीव वहां से कल ही निकल गया। फिर भी गांव में गश्त के लिए वन विभाग की टीम लगाई गई है।इस दौरान गांव में मानव वन्य जीव संघर्ष जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वन्य जीवों से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान उप प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद मिश्रा, क्षेत्रीय वन अधिकारी एत्मादपुर पुनीता यादव क्षेत्रीय वन उप अधिकारी एत्मादपुर महेंद्र सिंह, वन दरोगा यतेंद्र सिंह, वन रक्षक अरुनभान सिंह, रामाकांत, रंजीत , प्रेमवीर विकास आदि माैजूद रहे।

दहशत में गुजरी रात, दिन भर रही सतर्क निगाहें

गढ़ी सहजा में खेत में मंगलवार को खाद लगा रहे मजदूर गुडडू (35) पर वन्य जीव के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। इसके चलते रात भर दहशत में निकल गई और दिन भर सतर्कता बनी रही। दहशत के कारण ग्रामीण मंगलवार को दिन ढलते ही घरों में बंद हो गए। पशुपालकों ने अपने मवेशियोें को बाड़े में बंद कर दिया था। बुधवार को भी ग्रामीण दहशत के चलते खेतों की तरफ कम ही गए। यदि गये भी तो टोली बनाकर निकले।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *