Vinayak Group invest the black money of politicians in Varanasi.

सपा नेता अबु आसिम आजमी।
– फोटो : prayagraj

विस्तार


वाराणसी के रियल एस्टेट कारोबारी विनायक ग्रुप ने महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी के साथ राजनेताओं की अरबों रुपये की काली कमाई को संपत्तियों में निवेश किया था। केवल वाराणसी में ही 300 करोड़ रुपये संपत्तियों में निवेश हुए थे। ईडी को भेजी गई आयकर विभाग की रिपोर्ट में विनायक ग्रुप और उससे जुड़े राजनेताओं के सिंडीकेट के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में वाराणसी में इस सिंडीकेट के करीब 400 फ्लैट, वाणिज्यिक इमारतें (जिनमें मॉल भी शामिल हैं), रिसॉर्ट और तमाम रिहायशी और कृषि योग्य भूमि की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने इस संबंध में पूछताछ के लिए अबू आजमी को कई बार नोटिस दिया, लेकिन वह टालमटोल करते रहे।

ये भी पढ़ें – एक दशक पहले सागर में आए थे बगावती तेवर, इस तरह हुई ललित से मुलाकात

ये भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव: इंडिया गठबंधन की बैठक 19 को, इस बार शामिल होंगे अखिलेश यादव, ममता और नीतीश कुमार

जांच में सामने आया कि वाराणसी के विनायक ग्रुप की संपत्तियों में अबू आजमी का नाम नहीं है, लेकिन विनायक ग्रुप और अबू आजमी के करीबियों के ठिकानों पर छापों के दौरान तमाम ऐसे दस्तावेज हाथ लगे, जिससे साफ हो गया कि इन संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में अबू आजमी की भूमिका है। साथ ही, छापों की जद में आए लोगों के फोन से तमाम ऐसे संदेश मिले, जिससे अबू आजमी की संलिप्तता का पता चलता है। साथ ही ग्रुप की सहयोगी कंपनियों में भी आजमी की भूमिका का पता चला है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *