young man went to Rohilkhand University of Bareilly to get his girlfriend degrees Here he learned cheating

MJP Rohilkhand university

विस्तार


बरेली के रुहेलखंड विवि के छात्र-छात्राओं को पास कराने के नाम पर ठगी करने के मामले में शातिर महिपाल को पकड़ा गया है। महीपाल ने गर्लफ्रेंड की डिग्री लेने के लिए विवि जाने पर ही इस खेल को सीखा और छात्र-छात्राओें को अपना शिकार बनाया। 

पूछताछ के बाद बारादरी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की तफ्तीश में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। छह महीने पहले बेरोजगार रहा यह शख्स वर्तमान में धोखाधड़ी के दम पर लक्जरी जीवनशैली जी रहा था। उसने नंबर बढ़वाने के नाम पर दो सौ से ज्यादा परीक्षार्थियों से 26 लाख रुपये की ठगी की। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी व धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई है। बारादरी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम अली हसन ने मंगलवार को मिलक रामपुर निवासी महीपाल से लंबी पूछताछ की। महीपाल सोमवार को इज्जतनगर की बसंत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया था। वहां वह अलग से फ्लैट लेकर रह रहा था। 

उसका महीने का खर्च करीब साठ हजार रुपये था और ढाई लाख रुपये कीमत की बाइक चला रहा था। महीपाल से पता लगा कि वह विवि के ऐसे छात्र-छात्राओं को ही कॉल कर रहा था जो किसी विषय में कमजोर थे या फेल होने का खतरा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *