उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सलारगंज इलाके के शिवम ग्रीन सिटी में एवरेडी कंपनी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी प्रेमिका ने खुलासा किया है कि सूर्य प्रताप उनकी बेटी पर गंदी निगाह रखता था। अक्सर छेड़छाड़ और मारपीट करता था। रविवार की रात भी उसने बड़ी बेटी की बेरहमी से पिटाई की। इसी आक्रोश में उसने बेटियों के साथ मिलकर सूर्य प्रताप की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। मंगलवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है। 




Trending Videos

Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

इसी मकान में महिला ने लिव इन पार्टनर की हत्या की। घर में बिखरा खून
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


‘सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा’

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक, आरोपी महिला से पूछताछ में बताया कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद करके मारापीटा। मां और छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया। 

 


Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

इसी मकान में महिला ने लिव इन पार्टनर की हत्या की। घर में जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


बेटियों ने फर्श पर गिराकर दबोचा

इसके बाद सूर्य प्रताप व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। सूर्य प्रताप ने फिर से मारपीट की शुरू की तो बेटियों ने उसे फर्श पर गिराकर दबोच लिया। इसी बीच महिला किचन से चाकू ले आई और सीने पर वार करने के बाद गला रेत दिया।

 


Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

मृतक इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कुछ देर छटपटाने के बाद हुई मौत

कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी महिला व उसकी दोनों बेटियों की संलिप्तता मिली है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।


Girlfriend kills engineer In lucknow Troubled by molestation mother and daughters committed murder an engineer

आरोपी महिला रत्ना की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सीसीटीवी कैमरे से रखता था नजर

आरोपी महिला ने यह भी बताया कि सूर्य उनकी दोनों बेटियों को घर से निकलने नहीं देता था। निगरानी के लिए उसने तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मोबाइल फोन के जरिये वह हर गतिविधि पर निगाह रखता था। उसने बड़ी बेटी की पढ़ाई भी बीच में ही बंद करवा दी थी। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *