Amazing brain used to hide alcohol Police arrested two people in agra

आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में हरियाणा से तस्करी कर शराब शहर में बिक रही है। सिकंदरा स्थित ग्रांड फोर्ट रेजिडेंसी में फ्लैट से तस्करी का धंधा चल रहा था। बृहस्पतिवार को आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 74 बोतलें जब्त की गईं। 2 लोग गिरफ्तार किए हैं। शराब को सोफे में छिपा रखा गया था।

पिछले साल जहरीली शराब से फतेहाबाद व शमसाबाद में लोगों की मौत हो चुकी है। अलीगढ़ में भी जहरीली शराब से मौतें हुई थी। लेकिन, शराब की तस्करी नहीं थमी। जिला आबकारी अधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर यूपीएसआईडीसी स्थित ग्रांड फोर्ट रेजिडेेंसी के फ्लैट में छापा मारा गया।

हरियाणा ब्रांड की 74 बोतलें बरामद हुईं। दो कार और दो बाइक से सप्लाई होती थी। चारों वाहन जब्त करते हुए नितिन निवासी फ्लैट नंबर 507 और मन्नू को गिरफ्तार किया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *