आगरा के ट्रांसयमुना स्थित फैक्टरी में लूट करने से पहले बदमाश रामबाग पुलिस चाैकी के पास शराब पीकर आए थे। पेड़ के सहारे फैक्टरी में कूद गए और चाैकीदारों के आने पर हमला बोल दिया था। उन्हें मरणासन्न करने के बाद चांदी के 8 सिक्के लूटकर ले गए थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ के बाद यह खुलासा किया है।

थाना ट्रांसयमुना के नरायच स्थित ताज आयरन फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्डों पर हमला कर लूट के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को आकाश उर्फ मायीवाला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की। इसमें सामने आया कि वह मूलरूप से मोती कटरा स्थित माता के मंदिर के पास रहने वाला है। वर्तमान में महावीर नगर, ट्रांस यमुना में रह रहा था। 

घटना वाले दिन अपने दोस्त जगवीर उर्फ डोकरा के साथ आया था। पहले दोनों ने रामबाग पुल के नीचे बैठकर शराब पी। फिर फैक्टरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे। डीवीआर और स्क्रीन निकालकर बाहर ले आए थे। पुलिस ने बदमाशों से 4 चांदी के सिक्के बरामद किए। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें