Big game of gun house owners exposed in getting arms license

संदीप सिंह।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

सपा विधायक के साले संदीप सिंह के फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण की जांच के दौरान गन हाउस मालिकों का खेल उजागर हुआ है। संदीप गन हाउस से विदेशी असलहे खरीदता और बेचता रहा था लेकिन इसका सत्यापन नहीं किया गया। इसलिए वह भी जांच की रडार में आ गए हैं। जांच पूरी कर साक्ष्य जुटाने के बाद इन पर भी कार्रवाई हो सकती है। 

इसमें लखनऊ के दो और कानपुर का एक गन हाउस शामिल है। एसटीएफ ने अवैध शस्त्र मामले में सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह को जेल भेजा था। संदीप सिंह के जरिये इंग्लैंड मेड राइफल व इटली की पिस्टल बरामद की गई। एसटीएफ की जांच में सामने आया कि संदीप ने कई बार असलहे बेचे व खरीदे। 

कानपुर के सुदर्शन आर्मरी से राइफल व पिस्टल ली थी। लखनऊ के नंदा गन हाउस से 2018 में नागालैंड से ट्रांसफर कराए गए फर्जी लाइसेंस पर नई राइफल ली थी। अधिकारी गन हाउस को पुरानी राइफल बेची थी। 

एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक फर्जी लाइसेंस पर असलहे बेच देना गन हाउस मालिकों की या तो लापरवाही है या फिर मिलीभगत है। इस संबंध में को सत्यापन कर प्रशासन को जानकारी देनी चाहिए। इसलिए इनकी भूमिका की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *