Bride dies after three months of marriage in Bareilly

ज्योति शुक्ला, फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के सुभाषनगर थाना इलाके में ब्याही सीतापुर निवासी ज्योति (23) की शादी के तीन माह बाद ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वाले आए तो ससुराल वाले शव छोड़कर भाग गए। ज्योति के पिता ने उसके हेड कांस्टेबल ससुर समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट कराई है।

सीतापुर की टेलीफोन कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी अवधेश पांडेय ने बताया कि उन्होंने बेटी ज्योति की शादी तीन माह पहले सुभाषनगर के रामचंद्रपुरम कॉलोनी निवासी शुभम पुत्र रवींद्र शुक्ला से की थी। रवींद्र शुक्ला बदायूं में हेड कांस्टेबल हैं। ससुराल वाले दहेज में कार व एसी मांग रहे थे। 

इसको लेकर वे बेटी को परेशान करने लगे तो वह उसे मायके ले गए। 21 अगस्त को ये लोग उसे दोबारा बुला ले गए। ज्योति ने रोते हुए कहा था कि पापा ये लोग मुझे मार देंगे। मंगलवार को उन्होंने ज्योति को कॉल की पर रिसीव नहीं हुई। 

सुबह 10 बजे उसकी सास को कॉल की तो पता लगा कि बेटी की मौत हो चुकी है। सुभाषनगर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि अवधेश पांडेय की तहरीर पर शुभम, रवींद्र शुक्ला समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि, ज्योति के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *