Mother-in-law insists even after 14 years of marriage daughter-in-law of business family tells her sad story

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आगरा में कारोबारी परिवार में बहू के घूंघट नहीं करने, सास-ससुर के पैर नहीं दबाने पर झगड़ा शुरू हो गया है। बात इतनी बढ़ी कि बहू को मायके आना पड़ा। उधर, सास-ससुर ने अपनी सारी संपत्ति दान में देने की बात कही है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। मामले में समझौता नहीं होने पर मुकदमे के आदेश किए गए हैं।

14 साल पहले हुई थी शादी

फिरोजाबाद की महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 14 साल पहले शादी हुई थी। ससुराल आगरा के कमला नगर में है। पति का दरी का कारोबार है। एक बेटा है। आरोप लगाया कि सास-ससुर उसे पसंद नहीं करते हैं। सास टोकाटाकी करती हैं। शादी के बाद वो सहन करती रही।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *