Dr Shaheen bank accounts saw transactions worth Rs 1.55 crore over seven years

डॉ. शाहीन सईद का पूर्व पति डॉ. हयात जफर
– फोटो : amar ujala

विस्तार


डॉ. शाहीन के अब तक मिले बैंक खातों में बीते सात वर्षों में करीब 1.55 करोड़ रुपयों का लेनदेन हुआ है। मामले की जांच में जुटी एजेंसियां इस धनराशि के आने और जाने के माध्यमों के बारे में जानकारी जुटा रहीं हैं।

Trending Videos

जांच एजेंसियों को डॉ. शाहीन के पास सात बैंक खाते होने की जानकारी मिली थी। इनमें से तीन बैंक खाते कानपुर, दो-दो लखनऊ और दिल्ली में हैं। इनमें से कुछ निजी और कुछ सरकारी बैंकों में हैं। 

डॉ. शाहीन के बैंक खातों की पड़ताल में वर्ष 2014 में नौ लाख, 2015 में छह लाख, 2016 में 11 लाख, 2017 में 19 लाख के बड़े ट्रांजेक्शन मिले हैं। वहीं, डॉ. आरिफ के भी तीन बैंक खाते मिले हैं। इन खातों में हुए ट्रांजेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें