{“_id”:”69197d3c4034a52237093a83″,”slug”:”black-cloth-and-literature-seized-from-suspected-terrorist-suhel-house-in-bareilly-2025-11-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और साहित्य जब्त, एटीएस ने डेढ़ घंटे तक की छानबीन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 16 Nov 2025 12:59 PM IST
लखीमपुर खीरी के सिंगाही निवासी सुहेल खां को आठ नवंबर को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उस पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसी मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात एटीएस की टीम शनिवार को सिंगाही पहुंची और सुहेल के घर करीब डेढ़ घंटे तक छानबीन की।
आरोपी सुहेल खां – फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली में धमाके से पहले गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के मामले में भी जांच तेज हो गई है। शनिवार को गुजरात एटीएस की छह सदस्यीय टीम लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे में पहुंची। टीम ने सुहेल के घर में तकरीबन डेढ़ घंटे तक छानबीन की। सुहेल के घर से कलमा लिखा काला कपड़ा और अलग-अलग तरह के साहित्य मिले हैं, जिसे जब्त किया गया।
Trending Videos
एटीएस सबसे पहले सिंगाही थाने आई, जहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ मोहल्ला झाला वार्ड नंबर एक स्थित सुहेल के घर पहुंची। टीम दोपहर 2:48 बजे सुहेल के घर में दाखिल हुई और शाम को 4:20 बजे बाहर निकली। इस दौरान घर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। सुहेल के भाई वसीम के मुताबिक, एटीएस के अधिकारी घर से एक काला कपड़ा ले गए, जिस पर उर्दू में कलमा लिखा था। सुहेल के कुछ गर्म कपड़े भी टीम साथ ले गई। परिजनों ने इससे ज्यादा जानकारी देने से इन्कार कर दिया।