ट्रैफिक जाम की समस्या के बीच अवैध पार्किंग की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। आरआई शिप्रा गुप्ता और अवर अभियंता ट्रैफिक हरीओम के नेतृत्व में शाह मार्केट क्षेत्र में रास्ता घेरकर खड़े वाहनों को हटवाया।
इस दौरान टीम ने दुकानदारों और वाहन चालकों को दुकान के आगे अवैध रूप से पार्किंग होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि वह ग्राहकों को नगर निगम की अधिकृत पार्किंग में ही वाहन खड़े करने के लिए कहें। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि नगर निगम की सीमा में किसी भी स्थान पर अवैध पार्किंग संचालित नहीं होने दी जाएगी।
यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी को अधिकृत पार्किंग के बजाय सड़क या बाजारों में अवैध रूप से खड़ा करता पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए अवैध पार्किंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। लोगों से अपील की कि वह शहर के यातायात को अवरुद्ध होने से बचाएं।
