बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की फोन पर बात हुई है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और अलंकार अग्निहोत्री की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद माघ मेले में अपने शिविर से अलंकार अग्निहोत्री से बात करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि सरकार ने जो पद दिया था, उससे बड़ा धर्म के क्षेत्र में पद आपको देने का प्रस्ताव करते हैं।
Trending Videos
2 of 6
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
– फोटो : ANI
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले पीसीएस अफसर अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार रात शंकराचार्य से फोन पर बात की। शंकराचार्य ने कहा कि हम लोगों के मन में दो तरह की प्रतिक्रिया आपका समाचार सुनने पर हो रही है। एक तो दुख हो रहा है कि आपने कितने लगन से पढ़ाई की होगी, तब जाकर आप इस पद पर आए होंगे। आज एक झटके में यह पद चला गया।
3 of 6
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।
– फोटो : अमर उजाला।
दूसरी तरफ आपने जिस तरह से सनातन धर्म के प्रति गहन निष्ठा का प्रदर्शन किया है, उससे पूरा समाज आह्लादित है। आपको अभिनंदन करता है। हम चाहते हैं कि आप जैसे निष्ठावान लोग सनातन धर्म की सेवा में आगे आगे। जो पद सरकार ने आपको दिया था। उससे बड़ा धर्म के क्षेत्र का पद हम आपको देने का प्रस्ताव देते हैं।
इसके बाद उधर से अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने कहा कि ‘ठीक है महाराज जी, जल्द ही आपका आशीर्वाद लेते हैं और मिलते हैं।
VIDEO | Prayagraj: Swami Avimukteshwaranand spoke to Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri who resigned from service over various issues, including the new University Grants Commission (UGC) rules and Avimukteshwaranand being allegedly stopped from taking a holy dip at… pic.twitter.com/CcVoVcMUGw
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट पद से पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को सरकारी नीतियों, खासकर नए UGC नियमों से गहरे मतभेद का हवाला देते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया।