
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईएनडीआईए गठबंधन अपने अहंकार के कारण से संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाया था, लेकिन प्रस्ताव गिरने से साबित हो गया कि इनका आपस में विश्वास नहीं है। यह बात रविवार को तिरंगा यात्रा निकालने से पहले सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अब सबसे पहले केजरीवाल और फिर पलटू राम नीतीश कुमार भागेंगे। जो गठबंधन से कभी भी भाग सकते हैं। बता दें कि सांसद स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे संसदीय क्षेत्र में तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। रैली शहर में नुमाइश चौराहे से शुरू होकर पूरे शहर में घूमी।