मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम शुरू हुए 11 दिन बीत गए, लेकिन कई राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) बनाने में लापरवाह बने हुए हैं। अभी सपा और बसपा के दो हजार से अधिक बूथ खाली हैं, जबकि कांग्रेस, आप, सीपीआई-एम, नेशनल पीपुल्स पार्टी और अपना दल ने एक भी बीएलए घोषित नहीं किया है। वहीं भाजपा ने सभी बूथों पर अपने एजेंट तैनात कर दिए हैं।
जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 3,696 बूथों पर 36 लाख 71 मतदाता हैं। 4 नवंबर से घर-घर जाकर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) एसआईआर के लिए गणना फाॅर्म बांट रहे हैं। 34 लाख से अधिक मतदाताओं को फाॅर्म बांटे जा चुके हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों की शंकाओं, मतदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक राष्ट्रीय व राज्य स्तर के राजनीतिक दल को प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त करने के निर्देश दिए थे, जिससे एसआईआर के दौरान किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगें, लेकिन भाजपा के अलावा किसी ने दल बीएलए नामित नहीं किए। भाजपा के सभी 3,696 बूथों पर बीएलए मुस्तैद हैं।
वहीं, सपा ने एत्मादपुर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़ और फतेहपुर सीकरी में एक भी बीएलए तैनात नहीं किया है। सपा ने 3,696 बूथों में से 1,602 पर बीएलए बनाए हैं। सपा के 2,094 बूथ खाली पड़े हैं। बसपा ने एत्मादपुर, आगरा छावनी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह में रविवार तक एक भी बीएलए नियुक्त नहीं किया है। बसपा ने 3,696 बूथों में 1626 बूथों पर बीएलए बनाए हैं। 2070 बूथ ‘अनाथ’ पड़े हुए हैं।
कांग्रेस सहित पांच दल फिसड्डी
विधानसभा चुनाव 2027 में अहम भूमिका निभाने वाले एसआईआर को लेकर राजनैतिक दलों की सुस्ती का आलम यह है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई-एम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी बूथ लेवल एजेंट नामित करने में सबसे फिसड्डी हैं। इन दलों ने 3,696 बूथों में से एक पर भी बीएलए नामित नहीं किया है।
ये है बीएलए का काम
हर राजनीतिक दल बूथ स्तर पर एक एजेंट नामित करता है। बूथ प्रबंधन में उसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एसआईआर में मतदाताओं को फॉर्म मिले या नहीं। फॉर्म मिल गए तो भरे या नहीं। 2003 की सूची से मतदाता के अभिभावक का मिलान कराना। इन सभी कार्यों में सहयोग करना। हालांकि, यह काम बीएलओ भी करते हैं, लेकिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में बीएलए भी नियुक्त किए गए हैं।
सभी दलों को कराया था अवगत
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों की बैठक की गई थी। उनके प्रतिनिधियों को बूथ स्तर पर बीएलए नामित करने के संबंध में अवगत कराया जा चुका है। कुछ दलों ने एक भी बीएलए नहीं नामित किया है।
