{“_id”:”6940f6f96cba1b2b96018bec”,”slug”:”cyber-fraud-kingpin-ran-scam-from-dubai-using-fake-company-32-member-gang-busted-2025-12-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: साइबर गैंग तक पहुंचने के लिए खुद ठग बने पुलिसकर्मी, तब क्रैक हुआ सबसे बड़ा नेटवर्क; 32 गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर गैंग तक पहुंचने के लिए पुलिसकर्मी खुद ठग बन तस्दीक करने जाते थे, इसके बाद पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 32 ठगों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार 32 साइबर ठगों के साथ पुलिस – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुछ वर्षों पहले हलवाई की दुकान चलाने वाला नितिन भगौर साइबर ठगी के गैंग से जुड़ने के बाद रातों -रात अमीर बन बैठा। खुद का सफेद कॉलर रखने के लिए उसने दुबई का वीजा लिया और वहां जाकर एक बोगस कंपनी मेडलर ग्लोबल एक्सीलेंस, मेडलर सर्विस ग्रुप बना ली। ठगी कर कमाए रुपयों को कंपनी की आय के रूप में दर्शाकर आराम की जिंदगी जी रहा था। देश में गैंग के सदस्यों से संपर्क रखने और नए सदस्यों को ट्रेंड करने की जिम्मेदारी उसने अपने साथी रवि को दी थी। दुबई में ठगी का सेंटर चलाने के लिए बीच-बीच में देश आकर ट्रेंड युवाओं को अपनी कंपनी के वीजा पर दुबई ले जाता था।