उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। अब जांच में यह बात सामने आई है कि थाना प्रभारी अरुण कुमार महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा के कामकाज से नाखुश रहते थे। उन्होंने महिला सिपाही को हटाने के लिए रिपोर्ट भी भेजी थी। 

loader

सूत्रों के मुताबिक, कोंच कोतवाली में तैनाती के दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार राय महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा की कार्यशैली से नाराज रहते थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान कई बार राय ने उसकी कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया था। हालात इतने बिगड़ गए थे कि उन्होंने मीनाक्षी को हटवाने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट तक भेज दी थी। 




Trending Videos

jalaun sho Death case Rai unhappy with Meenakshi working several altercations and sent report for her removal

2 of 13

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


यह बात मीनाक्षी को नागवार गुजरी थी। सूत्रों के अनुसार, इसी तनाव के बीच मीनाक्षी ने राय के निजी आवास पर अधिक समय बिताना शुरू किया और वह थाना प्रभारी की खास बन गई। पिछले लगभग एक सप्ताह से वह कुठौंद स्थित आवास पर ही रह रही थी, जबकि उसकी तैनाती कोंच में थी। मीनाक्षी लगभग 10 दिन से बिना अनुमति ड्यूटी से गैरहाजिर थी।


jalaun sho Death case Rai unhappy with Meenakshi working several altercations and sent report for her removal

3 of 13

आरोपी महिला सिपाही मिनाक्षी की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पीलीभीत में सिपाही पर दर्ज कराई थी रिपोर्ट

महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पहले भी विवादों में रही है। पीलीभीत में तैनाती के दौरान 24 अप्रैल 2022 की उसने कोतवाली में तहरीर देकर चुनाव सेल में तैनात कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

 


jalaun sho Death case Rai unhappy with Meenakshi working several altercations and sent report for her removal

4 of 13

थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच सीओ लाइन को सौंपी थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और विभागीय कार्रवाई के साथ निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू हुई।


jalaun sho Death case Rai unhappy with Meenakshi working several altercations and sent report for her removal

5 of 13

एसपी को हत्या की तहरीर देते पुलिसकर्मी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसआईटी गठित, तीन अधिकारियों की टीम करेगी गहन पड़ताल

कुठौंद थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत के मामले में अब पुलिस एसआईटी के जरिए गहराई से जांच करवाएगी। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि तीन सदस्यों वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *