forest ranger bride is adamant about marrying her soldier lover In jhansi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : AI

विस्तार


झांसी के बबीना निवासी युवती वन दरोगा से शादी न कर पीएसी में तैनात सिपाही प्रेमी से विवाह करने पर अड़ गई। परिजनों के राजी न होने पर दोनों घर से भाग गए। युवती के परिजनों को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने सिपाही के खिलाफ बबीना थाने में तहरीर दी। 

Trending Videos

बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया। सिपाही के साथ थाने पहुंची युवती ने पुलिस के सामने भी परिजनों के साथ जाने से इन्कार कर दिया। युवती की बात सुनकर पिता की हालत बिगड़ गई। वह थाना परिसर में अचेत होकर गिर पड़े। 

पुलिस ने उनको मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, घंटों पंचायत के बावजूद युवती अपने रवैये पर अड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने युवती को सिपाही के साथ जाने दिया। बबीना के मुरारी गांव का गोलू भार्गव कानपुर के 37वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *