उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित जवाहर पुल पर 23 जनवरी की रात एक बजे युवती का सिर कटा शव बोरे में बंद मिला था। उसकी शिनाख्त पार्वती विहार, टेढ़ी बगिया की मिंकी शर्मा (25) के रूप में हुई। 

वह संजय प्लेस के मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर स्थित प्राइवेट कंपनी में एचआर मैनेजर थीं। प्रेमी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या त्रिकोणीय प्रेम के शक में की गई थी।




Trending Videos

Agra HR manager murder in a love triangle headless body found in sack police solved murder case lover arrested

मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमी ने मिंकी की हत्या कर फेंका शव

पुलिस ने बताया कि कंपनी के ही ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर विनय राजपूत ने मिंकी की हत्या कर शव को फेंका था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, मगर 6 महीने से मिंकी किसी और से भी बात करने लगी थी। यह बात विनय को नागवार लगी। 

 


Agra HR manager murder in a love triangle headless body found in sack police solved murder case lover arrested

मिंकी शर्मा का घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


6 फरवरी को मिंकी के छोटे भाई की शादी

पार्वती विहार निवासी अशोक शर्मा एक कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत हैं। उनकी तीन बेटियों में मिंकी सबसे छोटी थी। दो विवाहित हैं। छोटा भाई दीपक है। वह प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 6 फरवरी की शादी है।

 


Agra HR manager murder in a love triangle headless body found in sack police solved murder case lover arrested

मिंकी शर्मा का घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कंपनी में एचआर थी मिंकी

मिंकी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद संजय प्लेस में मारुति प्लाजा की छठवीं मंजिल पर एक कंपनी में एचआर थी। 23 जनवरी की दोपहर 2 बजे वो घर से निकली थीं। उन्होंने परिजन से भाई की शादी का कार्ड कूरियर करने के लिए जाने की बात कही थी। 

 


Agra HR manager murder in a love triangle headless body found in sack police solved murder case lover arrested

मिंकी शर्मा की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


परिजन ऑफिस गए, मगर बंद मिला

रात आठ बजे तक नहीं आने पर परिजन ने तलाश की। फोन मिलाया, लेकिन वो बंद था। परिजन ऑफिस गए, मगर बंद मिला। रात 10 बजे थाना ट्रांस यमुना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें