उत्तर प्रदेश के एटा जिले में चार लोगों की हत्या में हत्यारे की निर्ममता और घटना की भयावहता की गवाही दोनों कमरों के दृश्य दे रहे थे। मकान के मेन गेट को खोलने के बाद दलान और आंगन को पार कर एक कमरे में गंगा सिंह शाक्य का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था। 

रजाई उनके कमर से ऊपर तक पड़ी थी। इसे देखकर लग रहा था कि वह रजाई ओढ़कर लेटे हुए थे या सो रहे थे। उनके सिर में ईंट मारकर हत्या की गई थी और खून चारपाई से नीचे तक बह रहा था।

सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर पहली मंजिल पर बने कमरे का नजारा और ज्यादा भयावह था। श्यामा देवी को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज की इमजरेंसी पहुंचा दिया गया था। रत्ना देवी का शव बेड पर और और ज्योति का शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। 




Trending Videos

Four members of same family murder in Etah The killer brutally crushed head and face

चार लोगों की हत्या के बाद नगला प्रेमी में उमड़ा लोगों का हुजूम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


चारों ओर जम चुका था खून

इनके भी सिर और चेहरे बुरी तरह कुचले गए थे। स्थिति यह थी कि इन दोनों के चेहरे पहचानना तक मुश्किल था। पूरे कमरे में खून बह रहा था। एक ओर दीवार से सटी हुई इंटरलॉकिंग की सीमेंटेड ईंट खून से सनी हुई पड़ी थी और इसके चारों ओर खून जम चुका था।

 


Four members of same family murder in Etah The killer brutally crushed head and face

घटना के बाद सदमे की हालत में बैठे कमल सिंह को पानी पिलाकर ढांढ़स बंधाते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


खाना खाने आया था कमल सिंह

लक्ष्मी ने बताया कि पिता कमल सिंह करीब 12.30 बजे मेडिकल स्टोर से खाना खाने के लिए घर गए थे। इसके बाद किसी कार्य से मंडी की ओर चले गए। मेडिकल स्टोर पर उस समय वह बैठी हुई थी। फोन पर सूचना मिलने के बाद पिता यहां पहुंचे।

 


Four members of same family murder in Etah The killer brutally crushed head and face

4 लोगों की हत्या के बाद नगला प्रेमी में उमड़ा लोगों का हुजूम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एटा में घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

एटा के गांव नगला प्रेमी में रविवार दोपहर एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर-चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया। हत्या किसने और क्यों की, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।


Four members of same family murder in Etah The killer brutally crushed head and face

माता-पिता, भाभी व भतीजी की मौत के बाद विलाप करती गंगा सिंह की बेटी को सांत्वना देतीं महिलाएं
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


देवांश के स्कूल से लौटने पर हुआ हत्याकांड का खुलासा

कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड स्थित गांव नगला प्रेमी में हुए इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब गंगा सिंह शाक्य का 12 वर्षीय नाती देवांश स्कूल से घर लौटा। उसी ने सबसे पहले मृत परिजन को देखा। घर में भूमि तल पर गंगा सिंह और पहली मंजिल पर श्यामा देवी, मां रत्ना देवी और ज्योति को खून से लथपथ देख उसकी चीख निकल गई।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *