CM yogi will inaugurate and lay foundation stone of 116 projects of GDA

गोरखपुर में सीएम योगी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 175.38 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम जीडीए की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही उन्हीं के समक्ष खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के भूखंडों व फ्लैट्स की ई-लॉटरी भी की जाएगी। बृहस्पतिवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के साथ डीएम कृष्णा करुणेश एवं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कार्यक्रम स्थल और आसपास नव सृजित स्थलों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शुक्रवार अपराह्न 4 बजे लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। समारोह में ही मुख्यमंत्री के समक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्नन कराई जाएगी।

सीएम योगी के हाथों पांच आवंटियों को आवंटन प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेक्षागृह के निकट ही विकसित हर्बल पार्क संजीवनी वाटिका का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भू-माफिया दीनानाथ के मैरिज हाउस पर चला जीडीए का बुलडोजर, आठ घंटे चली कार्रवाई

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *