मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी यूपी के नए कैप्टन हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेगी। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप नई गति के साथ सरकार व संगठन मिलकर विकसित यूपी के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे। सीएम राम मनोहर लोहिया विधि विवि में नए प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में साढ़े तीन वर्ष से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर कार्यक्रम को गति देने में योगदान दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनावी लड़ाई बूथ पर होती है इसलिए वह सबसे मजबूत होना चाहिए। एक जिले के दौरे का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि विरोधियों द्वारा भरी गई मतदाता सूची में कुछ बांग्लादेशियों के भी नाम थे। एक जिले में ऐसा फॉर्म भरा गया जहां मतदाता की आयु 20 वर्ष, पिता की 30 और बाबा की आयु 40 साल है।
ये भी पढ़ें – ताजपोशी के साथ नए कप्तान का चुनौतियों भरा सफर शुरू, इन तीन फ्रंट पर पंकज की सियासी परीक्षा
ये भी पढ़ें – भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का पहला भाषण, बोले- मुझे रूल नहीं करना बल्कि रोल अदा करना है
फर्जी वोट पर करें आपत्ति: एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ से फर्जी नाम पर आपत्ति दर्ज कराएं। नाम जोड़ने व काटने के लिए समय है। अभी तीन चौथाई मेहनत करेंगे तो चुनाव में सिर्फ एक चौथाई मेहनत ही करनी पड़ेगी। एसआईआर के जो प्रपत्र जमा नहीं हो पाए, युद्ध स्तर पर उन्हें जमा कराइए।