अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish

Updated Sun, 14 Dec 2025 08:49 PM IST

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते आठ वर्षों में प्रदेश के विकास पर चर्चा की और कहा कि संगठन और सरकार मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे।


CM Yogi Adityanath speech in Election ceremony of State President and National Council Member in Lucknow.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala



विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी यूपी के नए कैप्टन हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेगी। पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप नई गति के साथ सरकार व संगठन मिलकर विकसित यूपी के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे। सीएम राम मनोहर लोहिया विधि विवि में नए प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के निर्वाचन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Trending Videos

सीएम ने निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में साढ़े तीन वर्ष से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर कार्यक्रम को गति देने में योगदान दिया। कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनावी लड़ाई बूथ पर होती है इसलिए वह सबसे मजबूत होना चाहिए। एक जिले के दौरे का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि विरोधियों द्वारा भरी गई मतदाता सूची में कुछ बांग्लादेशियों के भी नाम थे। एक जिले में ऐसा फॉर्म भरा गया जहां मतदाता की आयु 20 वर्ष, पिता की 30 और बाबा की आयु 40 साल है।

ये भी पढ़ें –  ताजपोशी के साथ नए कप्तान का चुनौतियों भरा सफर शुरू, इन तीन फ्रंट पर पंकज की सियासी परीक्षा



ये भी पढ़ें – भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का पहला भाषण, बोले- मुझे रूल नहीं करना बल्कि रोल अदा करना है

फर्जी वोट पर करें आपत्ति: एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ से फर्जी नाम पर आपत्ति दर्ज कराएं। नाम जोड़ने व काटने के लिए समय है। अभी तीन चौथाई मेहनत करेंगे तो चुनाव में सिर्फ एक चौथाई मेहनत ही करनी पड़ेगी। एसआईआर के जो प्रपत्र जमा नहीं हो पाए, युद्ध स्तर पर उन्हें जमा कराइए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें