Bride and groom died in suspicious condition on next day of honeymoon in Bahraich

मौके पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बहराइच के कैसरगंज में साथ जीने व मरने की कसम खाकर विवाह करने वाले एक दंपती की सुहागरात ही जीवन की अंतिम रात रही। एक कमरे में सोए पति व पत्नी के शव सुबह बेड पर पड़े मिले। इस मामले की जानकारी होने पर परिजनो में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। 

दंपती की मौत कैसे हुई है इस बात का पता नहीं लग सका है। परिजनों ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया। अब पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इनकी मौत का कारण सामने आ सकेगा। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) का विवाह ग्राम गोड़हिया नंबर दो गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्प के साथ 30 मई को हुआ था। 

विवाह संपन्न होने के बाद 31 मई को हंसी खुशी बरात वापस गांव पहुंची। इसके बाद रात में पति और पत्नी देर रात अपना कमरा बंद कर सोने चले गए। इस बीच बृहस्पतिवार की सुबह दंपती के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोग परेशान हुए। इस पर सभी ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो पुष्पा और प्रताप कमरे में बेसुध पड़े थे। 

सभी ने दरवाजा तोड़कर खोला तो दोनों मृत मिले। यह बात पता लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लड़का पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों को सूचना दी। दोनों के परिवार के लोग एकत्रित हुए। घटना से गांव में भी मातम का माहौल है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह और सीओ कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे व जांच की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *